अमेरिका में मंकीपॉक्स (Monkeypox In America) के केस अब बढ़ते जा रहें है जहां कोरोना (Corona) की रफ्तार तेज हो रही है तो वहीं मंकीपॉक्स ने भी लोगों की जान लेना शुरू कर दी है बता दें कि कोरोना महामारी के बाद अब मंकीपॉक्स वायरस अमेरिका में कोहराम मचाए हुए हैं। न्यूयॉर्क (NewYork) की बात करें तो यहां सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसको देखते हुए यहां राज्य आपदा आपातकाल घोषित (State Disaster Emergency implemented) कर दिया गया है।
#MonkeypoxInAmerica #EmergencyDeclared #Monkeypox